Maharajganj news:भूमि के सीमांकन की रिपोर्ट लगाने के एवज में घुस लेते पकड़े गये लेखपाल पर मुकदमा दर्ज

संवाददाता राहुल मिश्रा

Maharajganj news: निचलौल तहसील मे एंटी करप्शन टीम द्वारा घुस लेते पकड़े गए लेखपाल के विरुद्ध सिंदुरिया थाने मे मुकदमा दर्ज हुआ है शिकायतकर्ता रामसनेही निषाद पुत्र स्व० गोपाल निषाद निवासी ग्राम चनकौली, थाना कोठीभार जनपद महराजगंज के भूमि के सीमांकन की रिपोर्ट लगाने के एवज में 10000/- (दस हजार रूपये) रिश्वत लेते हुए श्री मुन्ना लाल यादव पुत्र महातम यादव निवासी अरदौना थाना निचलौल तहसील निचलौल जनपद महराजगंज सम्प्रति राजस्व लेखपाल, तहसील निचलौल जनपद महराजगंज तथा आरोपी श्री अनिल कसौधन पुत्र श्री कन्हैया लाल निवासी सिधावे थाना निचलौल तहसील निचलौल जनपद महराजगंज (प्राइवेट व्यक्ति) को आज दिनांक 04.10.2024 को तहसील परिसर निचलौल से एण्टी करप्शन गोरखपुर टीम द्वारा समक्ष लोक सेवक साक्षीगण के रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज पर धारा 7,7A, 12, 13 (1) ख सपठित धारा 13 (2) भ्र०नि०अधि० 1988 यथा संशोधित भ्र०नि०अधि० 2018 के तहत अभियोग पंजीकृत कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!