घुघली विकासखण्ड के ग्राम सभा भुवनी के ग्रामीणों शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र घुघली पहुंचे और शिकायती पत्र सौंपा मिली जानकारी के अनुसार भुवनी ग्राम सभा टोला मंठ मे 63 Kva का टांसफार्मर लगा है जबकि विद्युत् खपत अधिक है जिससे आए दोनों लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है तो कभी ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाने से आपूर्ति बाधित होती है जिसको लेकर आज ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी हिमांशु कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने शिकायती पत्र सौंपा है इस दौरान विजय यादव, धनंजय पांडेय, मिथुन, राकेशअभिषेक,कुन्दन, जैकी आदि लोग उपस्थित रहे