Maharajganj news:कलेक्ट्रेट मे डीएम से मिले राष्ट्रीय शोषित पार्टी के पदाधिकारी, विभिन्न मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन ।।

शनिवार शाम 4बजे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के पदाधिकारीयों ने कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी अनुनय झा से जिलाध्यक्ष मनोज कुमार कन्नौजिया के नेतृत्व मे मुलाक़ात कर विभिन्न मांगो का ज्ञापन सौंपा है दिए गए ज्ञापन मे बताया है कि जनपद फतेहपुर अन्तर्गत थाना किशुनपुर स्थित गांव साहीपुर निवासी सरस्वती बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज की इण्टर की छात्रा सुश्री प्रिया मौर्य की निर्मम हत्या कर दिया गया है, जिसमें अपराधियों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आजतक नहीं किया गया। हत्या में लिप्त इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य व आगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व अन्य अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना न्याय संगत है।घुघली ब्लाक अन्तर्गत ग्रामसभा भिटौली बाजार को ब्लाक बनाया जाय एवं साथ ही साथ नगर पंचायत का दर्जा दिलाया जाय। पुरैना से परतावल जा रही सड़क हरपुर महन्य से पकड़ी विशुनपुर 3 किलोमीटर सड़क को तत्काल पिंच कराया जाय।घुघली ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा अहिरौली से मदरहा विशुनपुर घाट होते हुए घुघली को जाने वाली मार्ग को तत्काल पिंच कराये जाने की मांग शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!