Maharajganj news:पैग़म्बरे आख़िरउज्जमा मोहसिने इंसानियत हजरत मोहम्मद के खिलाफ़ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने वाले यति नरहिंमानन्द के खिलाफ महराजगंज पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

संवाददाता:- इमरान

Maharajganj news:A I M I M के जिला अध्यक्ष सरवर खान के अगुवाइ मे पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को मोहम्मद साहब के खिलाफ़ अभद्र तरिके से बोलने के कारण नरहिन्मानन्द के खिलाफ याचिका दायर की सरवर खान का कहना है कि नरहिन्मानन्द को वर्तमान सरकार से मदद मिल रहा है इसलिए वो बिना किसी डर के मोहम्मद साहब के बारे मे उल्टा सिधा बोल रहा है और नरहिन्मानन्द को गिरफ़्तार करने की मांग की मौके पर बी डी सी आफ़तब खान, कमरुज्जमा, रुहूल्लाह, अफ़सर खान,सदरुज्जमा, महबुब, सदरे आलम, अली हसन, इत्यादि लोग मौजुद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!