तीन सवारी वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान ।।

आनंद मिश्रा संवाददाता परतावल

आज नगर पंचायत परतावल कई क्षेत्र के अन्य हिस्सों में यातायात पुलिस द्वारा तीन सवारी वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है | महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत पुलिस ने तीन सवारी ले जाने वाले, बिना नंबर प्लेट वाले, रंगीन फिल्म लगे और मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावानी के साथ उन्हे ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया | विभिन्न चेकिंग पॉइंट्स पर इस अभियान के दौरान कई वाहन चालकों का चालान काटा गया है, और यह कार्यवाही लगातार जारी है | यातायात नियमों के पालन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे हेलमेट पहनें, नशे में वाहन न चलाएं, और नियमों का सख्ती से पालन करें |टी०एस०आई० सलामुद्दीन खान ने बताया कि नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जायेगी और साथ ही चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया |इस दौरान हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, कास्टेबल घनश्याम यादव, सन्तोष कुमार आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!