आनन्द कुमार मिश्र परतावल
महराजगंज विकास खण्ड परतावल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामपुर चकिया में स्थित राजकीय विद्यालय के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता को जीतकर अपना स्थान कायम कर दिया है | प्रत्येक वर्ष के तरह आयोजन हो रहे खेल प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालय रामपुर चकिया के हाईस्कूल के छात्रों ने खो-खो प्रतियोगिता में अपना स्थान पाकर जिले में एक नई मुकाम हासिल किया है |महराजगंज जनपद में प्रत्येक वर्ष माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय रैली आयोजित किया जाता है | परन्तु किसी राजकीय विद्यालय के छात्रों ने पहली बार न केवल प्रतिभाग किया बल्कि जूनियर वर्ग में खेलते हुए पूरे दमखम का प्रदर्शन किया | इसका पूरा श्रेय राजकीय विद्यालय हाईस्कूल रामपुर चकिया के नवागत प्रधानाचार्य को जाता है |जिन्होंने विद्यालय में छोटा खेल मैदान होते हुए भी खो-खो का मैदान बनवाकर प्रतिदिन स्वयं खड़े होकर बच्चों से तैयारी करवाया | खेल प्रभारी अखिलेश सिंह को पूरा विद्यालय परिवार ने बधाई दिया | यही बच्चे पिछले वर्ष में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए थे |विद्यालय के प्रधानाचार्य कृपाशंकर ने बताया कि हमारे राजकीय विद्यालय के बच्चे न केवल पढ़ाई अपितु खेल में भी आगे बढ़ेंगे |