घुघली ब्लॉक सभागार मे प्रसार सुधार (आत्मा) योजनान्तर्गत किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

संवाददाता/ घुघली

महराजगंज:-विकास खण्ड घुघली परिसर में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन प्रसार सुधार (आत्मा ) योजनांतर्गत रवी गोष्ठी का आयोजन सहायक विकास अधिकारी कृषि वशिष्ठ कुशवाहा के देखरेख में किया गया । गोष्ठी में ए डी ओ कृषि रक्षा केदारनाथ द्विवेदी ने रवी वर्ष 2024 25 में संचालित योजना की जानकारी दी द्विवेदी ने बताया कि इस रवी वर्ष में किसानों को बीज पास मशीन से अनुदान काट कर दिया जाएगा जिससे किसान केवल कृषक अंश जमा कर के बीज प्राप्त कर सकते है ।सा0वि0आधि0 कृषि कुशवाहा ने इस समय बोये जाने वाले फसल मसूर और सरसो पर तकनीकी जानकारी दी ।गोष्ठी में ए टी एम अरविंद चतुर्वेदी ने किसानों को कृषि विविधीकरण अपनाने के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर कृषि विभाग के बी टी एम संजय गोविंद राव ,ए टी एम अरविंद पटेल, टी एस सीअमरनाथ ,रामभरोस ,कआ०संदीप कुमार प्रा०रा०कृ०बीज भण्डार गोपाल प्रसाद व सैकड़ो किसान उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!