संवाददाता/चौक
महराजगंज:-चौक थानापरिसर मे गुरुवार शाम 4 बजे थानाध्यक्ष की अध्यक्षता मे दुर्गा पूजा आयोजन समिति और DJ संचालको की बैठक आयोजित हुई जिसमे थानाप्रभारी ने शासन के आदेशों निर्देशो से अवगत कराया इस दौरान थानाध्यक्ष ने आपसी सौहार्द के साथ आपस मे मिल जुलकर त्योहार मनाने की अपील की इस दौरान दुर्गा पूजा आयोजन समिति और DJ संचालको के साथ क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे