सारा फातिमा रायबरेली ।
जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना महराजगंज पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि 02 व्यक्ति गरीबगंज बार्डर से अंदर बीबियापुर मार्ग के पास अवैध रुप से पटाखा बना रहे है। सूचना पर तत्काल थाना महराजगंज पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मो0 सुहेल पुत्र मो0 सगीर, मो0 सगीर पुत्र मो0 शरीफ निवासीगण ग्राम लोधवामऊ थाना महराजगंज जनपद रायबरेली को पटाखा बनाने की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध थाना महराजगंजमें बीएनएस की धारा-288 व धारा-5 विस्फोटक पदार्थ के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में पटाखे और पटाखे बनाने का समान व बारूद बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली में उपनि0 राहुल कुमार मिश्रा थाना महराजगंज रायबरेली, उ0नि0 रवि पवार, आरक्षी राजकुमार सिंह,आरक्षी भूपेन्द्र मौर्या ने सराहनीय भूमिका निभाई।