सन्दीप मिश्रारायबरेली।
गदागंज ग्राम सभा में मनरेगा जैसी योजनाओं को भी खत्म कर प्रधान तथा पंचायत सचिव की मिली भगत से इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है, वहीं मौजूद ग्राम सभा में गरीब मजदूरों की रोजी-रोटी को प्रधान तथा सचिव की मिली भगत से डाका डाला जा रहा है । मामला गदागंज थाना क्षेत्र के धमधामा ग्राम सभा का बताया जा रहा है, मनरेगा जैसी योजनाओं को भी खत्म कर ग्राम सभा के गरीब मजदूरों की रोटी को छीन कर प्रधान तथा सचिव की मिली भगत से ठेकेदारी प्रथा से बाहरी मजदूरों से इंटरलॉकिंग का कार्य कराते सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, मजदूरों को कैसे मिलेगा 100 दिन का रोजगार जबको मनरेगा जैसी योजनाओं में चालू है। ठेकेदारी अमृत सरोवर तालाब में भी ठेकेदारी प्रथा से ही कराया गया निर्माण कुछ दिनों बाद ही घटिया सामग्री के उपयोग के कारण सरोवर की बाउंड्री डह गई थी । वही काम कर रहे मजदूर अशोक कुमार ने बताया कि धमधामा ग्राम सभा में बन रही इंटरलॉकिंग में कार्य के लिए 6 मजदूरों को बुलाया गया मजदूर पेशकार ने हम इंटरलॉकिंग में काम करने के लिए आए हैं।