आखिर क्यों संज्ञान में नही लेते सहायक विकास अधिकारी कान में क्यो डाले हुए तेल।।

(खबर नंबर 4)

रिपोर्ट- न्यूज़ डेस्क
आपको बताते हुए चले कि निचलौल ब्लॉक की खबर प्रमुखता से हमारी चैनल लगातार प्रकाशित कर रहा है कि सहायक विकास अधिकारी कार्यालय में तौनत सफाईकर्मी गाँवो की सफ़ाई व्यवस्था छोड़ कर बाबू बन कार्यालय में धौस जमा कर बैठे हुए हैं आखिर क्यों नही अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं क्या झाड़ू उठाने में शर्मिन्दगी हो रही है इनको आखिर कौन इनके गांवो की सफाई कर रहा है और अगर हो भी रहा है तो इनका पैरोल कैसे ग्राम प्रधान / ADO पंचायत बना दे रहे हैं जबकि नियमानुसार पैरोल बिना काम किये नही बनता इसके जिम्मेदार कौन है इनके ग्रांट गांवो से इस खबर को लगातार प्रकाशित चैनल से किया जा रहा है लेकिन सहायक विकास अधिकारी अपने कानों में कड़ुवा तेल डालें बैठे हुए हैं आखिर क्यों संज्ञान में नही ले रहे क्यो मेहरबान है सफाईकर्मियों के ऊपर खबर तब तक प्रकाशित किया जाएगा जब तक कार्यवाही नही करते सहायक विकास अधिकारी इन लोगो को जिस गाँव जिम्मेदारी दी है उस गाँव मे भेजने का काम करे (ADO) पंचायत महोदय ।।
महत्वपूर्ण जानकारी
आपको जानकारी के लिए बता दें कि( ADO) साहब इसलिए मेहरबान है कि इनका का काम खुद सफाईकर्मीयो के भरोसे चल रहा है कोई BDO मैडम का किचन संभालने में लगा तो कोई कार्यालय का कागज पत्त्तर ढोने में कोई जनसूचना संभाल रहा आखिर कब तक सच्चाई को छुपाने का काम करेंगे खबर को संज्ञान में लिया जाए ।।

:-क्या कहते हैं ADO पंचायत निचलौल
जब जानकारी के लिए फोन के माध्यम से संवाददाता ने पूछना चाहा तो ADO पंचायत साहब का फोन नही रिसीव हुआ इसके बाद (DPRO ) मैडम को फोन किया गया ।।

-:क्या कहती है (DPRO) मैडम

अभी कुछ दिन पहले आई जिले की तेज तर्रार (DPRO) श्रेया मिश्रा जब संवाददाता ने पूछा कि जिले में क्यो सफाईकर्मी संभाल रहा कार्यालय तो मैडम ने बताया कि इसकी जानकारी नही थी जाँच कर कार्यवाही की जाए:

-बात नही समाचार से बनता है R भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!