लोकेशन रायबरेली
रिपोर्ट सन्दीप मिश्रा

रायबरेली-जिला अस्पताल रायबरेली में चिकित्सकों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए महिला एवं जिला अस्पताल में पूर्व सैनिकों को सुरक्षा गार्डस के रूप में तैनात किया गया था। लेकिन अब यही सुरक्षा गार्डस अस्पताल में आने जाने वालों के लिए जी का जंजाल बन गए है। नतीजा यह है कि अस्पताल में दिनभर मरीजों की लाइन लगी रहती है लेकिन इस बीच में सुरक्षा गार्ड्स द्वारा तीमारदारो और मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने की भी तमाम शिकायते और वीडियो वायरल हुए हैं। एक वीडियो महिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड का था जिसमें वह तीमारदार को अपना मुक्का दिखाते हुए मुंह तोड़ देने की धमकी दे रहा था । तो वहीं अब दूसरा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तीमारदार खुला तौर पर आरोप लगा रहा है कि दो सुरक्षा गार्ड नशे की हालत में मरीज और तीमारदारों से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। इसका वीडियो बनाकर उसमें सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है ।