महराजगंज:- सूत्रों के हवाले से इस वक्त बड़ी खबर मिल रही है जा जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों स्थानों पर बिना लाइसेंस के पटाखे का भंडारण और बिक्री हो रही है जिससे किसी भी वक्त घुघली मे बड़ी घटना देखने को मिल सकती है घुघली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घुघली, जखीरा, पकड़ी बिशनपुर, पुरैना आदि चौराहों पर इस समय अवैध पटाखे का भंडारण और बिक्री हो रहा है जिससे घुघली में किसी भी वक्त कोई बड़ी घटना हो हो जाए तो उसमें संकोच करने वाली कोई बात नहीं होगी
