खबर नंबर (5)
रिपोर्ट :- न्यूज़ डेस्क की खास खबर ।।
आपको बताते हुए चले कि निचलौल ब्लॉक का सहायक विकास कार्यालय ADO साहब से संभाला नही जाता इसलिए मेहरबानी कर के सफाईकर्मियों के भरोसे कार्यालय की कमान सौंप दिए हैं आखिर क्यों झाड़ू उठाने से परहेज कर रहे हैं सफाईकर्मी क्या बजह हो सकती है लगता है कार्यालय में कुर्सी आदत बन जाने के झाड़ू नही उठाया जा रहा है आखिर फिर कौन इनके गांवो की सफाई का काम कर रहा है ।।
खबर को क्यो प्रमुखता से नही ले रहे हैं ADO साहब क्यो संज्ञान में नही लेते क्या वजह हो सकती है
बात नही समाचार से बनता है R भारत ।।