घुघली मे पोस्ट ऑफिस का एजेंट बता, लाखो की ठगी थाने पहुंचे पीड़ित

न्यूज़ डेस्क की रिपोर्ट

सोमवार शाम 7:00 मिलीजानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस का एजेंट बात कर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घुघली वार्ड नंबर छह निवासी अभिषेक जायसवाल पुत्र शिवनाथ जायसवाल ने आज ठगी पीड़ितों के साथ घुघली थाने पहुंचकर तहरीर दी है दिए गए तहरीर में बताया है कि कोठीभार थानाक्षेत्र के मुंडेरी चौबे निवासी धनराज गौड पुत्र श्रीकांत
ने हम सभी लोगों को पोस्ट आफिस का एजेंट बता घुघली पोस्ट आफिसमें आरडी की है।इसके साथ मरजीना खातून पत्नी इस्माइल अंसारी निवासी वार्ड नंबर 4 नगर पंचायत घुघली तथा दिनेश यादव पुत्र महातम यादव निवासी मुंडेरी चौबे थाना कोठीभार भी कार्य करते थे। इन लोगों ने चार वर्ष में हमसे कुल 5 लाख 49 हजार रूपए पोस्ट आफिस में जमा करने के लिए लिए थे पासबुक भी यह लोग अपने पास रखते थे। पूछने पर पासबुक भी दिखाते थे। पासबुक पर रकम चढ़ाई गई और पोस्ट आफिस की मोहर देखकर हम लोगों को विश्वास हो जाता था। काफी दिनों तक यह लोग नहीं आए तो मैंने इसकी पूछताछ पोस्ट आफिस पर की। पता चला कि खाते में पैसे ही जमा नहीं हैं। इसके बाद एजेंट से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हुआ उसके घर जाने पर भी वह नहीं मिला इसके बाद आज थाने पहुंच कर तहरीर दी है इस दौरान रोहित गौड,विवेकगुप्ता,अफजल,
श्रीराम गुप्ता,अविनाश कन्नौजिया,
कुलदीप,मनोज पासवान,अजय मद्देशिया,महेंद्रनाथ चौबे रामनरायन जायसवाल,कृष्णमोहन,बृजनरायन,राकेश मद्देशिया,मनोहर गुप्ता अभय पांडेय,दिलबहादुर,मोहनजायसवाल,
पल्टू, वीरेंद्र, यशोदा, अच्छेलाल वर्मा, श्रीकिशुन,रब्बुल, नगीना, राजू गुप्ता, बजरंगी लाल जायसवाल,
निजामुददीन, रवि कुमार,सुशील कुमार, सुग्रीव प्रसाद, राजेश कुमार पटेल,हेमंत कुमार पटेल,पिंटू जायसवाल, मनोज जायसवाल, मुरलीधर गौड,सत्यम,
मौजूद रहे ।इस संबंध में थानाध्यक्ष घुघली रामचरन सरोज ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। इस प्रकरण के लिए टीम गठित कर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही एजेंट पुलिस शिकंजे में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!