संवाददाता :- इन्जीनियर इरफ़ान
पनियरा थाना पुलिस ने चार सातिर अपराधियों को धर दबोचा है पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने 12 बोर का अवैध तमंचा, जिन्दा कारतुस और दो चाकु समेत अन्य हथियार बरामद किया है तथा उनके कब्जे से 20 बोरी गेहूँ ,450 पैकेट टाटा नमक और विभिन्न प्रकार के तेल की बोतले बरामद की गयी घटना में प्रयुक्त सफ़ेद रंग की मारुति जेन कार UP-53-Q-3366 को भी पुलिस ने अपराधियों के पास से बरामद किया अब इस मामले मे पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है अत्यंत लंबा है गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहाा
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बृजेश साहनी, कमलेश उर्फ कल्ले, विष्णु निषाद और अजय उर्फ खदेरू साहनी शामिल है जिसमें कमलेश का आपराधिक इतिहास अत्यंत लंबा है कमलेश के ऊपर 30 से अधिक केस दर्ज है जिसमें चोरी आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, और एनडीपीएस एक्ट शामिल है विष्णु निषाद पर भी गंभीर धाराओं में कई आपराधिक केस दर्ज है गैंगस्टर एक्ट और चोरी के आरोप शामील है अजय उर्फ खदेरू पर नारकोटिक्स, गैंगस्टर एक्ट और आबकारी अधिनियम समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह उप निरीक्षक शैलेंद्र यादव उपनिरीक्षक ओमजीत पटेल उपनिरीक्षक पवन कुमार हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह हेड कांस्टेबल पंकज सिंह हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह शामिल रहे