
रिपोर्ट न्यूज़ डेस्क
आपको बताते चलें कि गांवों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निचलौल ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई है। इसके बावजूद गांवों की सफाई व्यवस्था ठप है। लेकिन सफाई किट पर धलल्ले से भुगतान हो रहा है कहीं नालियां बजबजा रही हैं तो कहीं नियमित कूड़ा का उठान नहीं हो पा रहा। सफाई कर्मचारियों की मनमानी का हाल यह है कि कई ग्रामीणों को यह भी नहीं पता कि उनके यहां तैनाती किसकी है और सफाई कब होती है और तो और कोई कार्यालय संभालने में लगा तो कोई BDO मैडम का किचन आखिर क्यों साहब मेहरबान है सफाईकर्मियों पर बिना सफाई किये ही कैसे बन जाता पैरोल कौन बना रहा पैरोल
लगातार खबर प्रकाशित किया जा रहा है लेकिन साहब खबर को नजरअंदाज फेरते हुए नजर आ रहे हैं क्यो झाड़ू नही उठा रहे सफाईकर्मी अपने दायित्वों को निर्वहन करने से कतरा रहे कुर्सी की आदद पकड़ झाड़ू नही उठाने पर मजबूर ।।
अब देखना है कि साहब क्या कार्यवाही करते हैं कि फिर खबर देखकर कानो में रुई डाल खबर को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं ।।