भाजपा नेता के घर मे घुसकर सूरज वाल्मीकि ने की बच्चों व महिलाओं से अभद्रता और मारपीट,जान से मारने की दी धमकी

संदीप मिश्रा-संवाददाता(रायबरेली)

रायबरेली। भाजपा नेता के घर भीतर घुसकर एक युवक ने पहले तो भाजपा युवा नेता की पत्नी और उसके बेटे के साथ अभद्र व्यवहार की उसके बाद मारपीट की घटना को अंजाम दिया। अनुसूचित मोर्चा के भाजपा नगर अध्यक्ष विनय सुदर्शन उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष पद पर भी मनोनीत है। संघ और विनय सुदर्शन द्वारा लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना अन्य कर्मचारी संघ के लोगों को रास नहीं आ रहा है । यही कारण है कि 30 अक्टूबर को लगभग 5 5:30 बजे सूरज वाल्मीकि पुत्र विष्टु निवासी नयापुरवा रायबरेली ने विनय सुदर्शन के छत पर आकर नशे की हालत में गेट खुलवाया। जब गेट नहीं खुला तो खुद अंदर हाथ डालकर गेट खोल दिया और विनय सुदर्शन की पत्नी सुषमा को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगा । यही नहीं दीपावली के पर्व पर 3 साल का बच्चा खेल रहा था उसे भी सूरज वाल्मिक में थप्पड़ मारते हुए जमीन पर गिरा दिया । इस दौरान पीड़िता सुषमा पूजा कर रही थी और जैसे ही आवाज शुरू की आवाज सुनी पूजा छोड़कर बाहर आई इस पर भी सूरज अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और पूरे परिवार को जान माल से धमकी देते हुए वहां से भाग निकला । बताते हैं कि उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ लगातार कर्मचारियों की समस्या को लेकर आक्रोशित है और उन्हें हक दिलाने के लिए यथासंभव प्रयास कर रहा है। यही कारण है कि शायद कुछ लोग को या सक्रियता पसंद नहीं आ रही है और उन्होंने एक शराबी प्रवृत्ति के सूरज को इस काम में लगा दिया है कि किसी भी तरह दूसरे संघ के जिला अध्यक्ष को बदनाम किया जाए । वहीं संघ और भाजपा जिलाध्यक्ष बिनय सुदर्शन में साफ-साफ कहा है कि इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दे दी गई है और यदि जरूरत होगी तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक की जाएगी कि आखिरकार एक शराबी प्रवृत्ति के युवक किसी दूसरे के घर में घुसकर कैसे गाली गलौज कर सकता है। वह भी तब जब घर में केवल महिलाए ही उपस्थित थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!