महराजगंज:- भिटौली थाना क्षेत्र के सिसवा मुंशी चौकी प्रभारीअखिलेश यादव आज देवदूत बनकर पहुंचे है और फांसी के फंदे से लटकने जा रही युवती को बचाया है मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी को सूचना मिली की चौकी क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया गांव मे एक लड़की रुखसार खातून पुत्री शब्बीर अपने घर वालों से झगड़ा करके अपने घर में अंदर से दरवाजा बंद करके फांसी लगा रही है सूचना पर मौके पर चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी अखिलेश यादव, हे०का० संगम पाण्डेय, का० सरवन सिंह पहुंचें और ग्रामीणों की सहायता से दरवाजे को काटकर खोला तो देखा गया कि रुकसार खातून अपने गले में रस्सी बांध के पंखे के सहारे लटकने जा रही है जिसको तत्काल नीचे उतारा गया और प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया
