संवाददाता :- पुनीत कुमार पाण्डेय :-
महाराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमुनिया में एक युवती ने परिवार से नाराज होकर फांसी लगाने का प्रयास किया परिवार जनों द्वारा तत्काल रूप से पुलिस को जानकारी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से युवती की बचाई जान
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 5 नवंबर 24 को लगभग 12:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जमुनिया में एक युवती रुखसार खातून पुत्री शब्बीर निवासी जमुनिया थाना भिटौली अपने घर वालों से झगड़ा करके अपने घर में अंदर से दरवाजा बंद करके फांसी लगा रही थी इस सूचना पर सिसवा मुन्सी चौकी प्रभारी अखिलेश यादव अपने साथियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों की सहायता से कटर की मदद से दरवाजे को काटकर खोला गया तो देखा गया कि रुखसार खातून अपने गले में रस्सी बांधकर पंखे के सहारे लटकने जा रही है तत्काल पुलिस कर्मी व गांव वालों के सहयोग से रुखसार खातून को नीचे उतारा गया उसके बाद यूवती को प्राथमिकता उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है