संवाददाता :- इरफान :
– महाराजगंज न्यूज़:- भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर चौराहे के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर एक नव युवक को टक्कर मार दिया घायल की पहचान अम्बरीश पुत्र रामदरस ग्राम सभा भिटौली बाजार के टोला मटियाडी व बाइक सवार की पहचान अंकित सिंह ग्राम सभा पटखौली थाना घुघली के निवासी रूप मे हुई
तहरीर के मुताबिक अम्बरीश अपनी साइकिल से अपने घर के तरफ जा ही रहे थे की स्टेट बैंक के ठीक सामने अंकित सिंह अपने न्यू हीरो सुपर स्प्लेंडर प्लस से अनियंत्रित होकर अम्बरीश को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें अम्बरीश का दाहिना हाथ टूट गया और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया मौके पर इकट्ठा लोगों के भीड़ ने अम्बरीश को इलाज के लिए भेज दिया तथा बाइक चालक अंकित सिंह मौके से फरार हो गया पीड़ित अम्बरीश ने स्थानीय थाना भिटौली मे तहरीर देकर न्याय कि गुहार लगायी
थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य ने कहा की तहरीर के आधार पर विधीक कार्यवाही की जाएगी