मौलवी ने की नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज।।

रिपोर्ट- पुनीत पांडेय
भिटौली महाराजगंज
भिटौली थाना क्षेत्र के बिशूनपुरा में आज सुबह भोर में गांव के मस्जिद में रह रहे एक मौलवी एक नाबालिक लड़की को छेड़ रहा था। मामला संप्रदाय विशेष से जुडा होने के कारण पुलिस ने मौलवी सहित सभी आरोपियों को हीरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा निवासी राधेश्याम वर्मा की नाबालिक पुत्री आज सुबह भोर में गांव में ही स्थित दूसरे घर पर जा रही थी कि गांव के मस्जिद में रह रहे सिंदुरिया थाना क्षेत्र के जगदौर निवासी मौलवी गुलाम नबी ने रास्ते में लड़की का हाथ पकड़ लिया और बदनीयती से उसका दुपट्टा भी खींच लिया। घर पहुच कर जब लड़की ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो परिजन गांव के ही बहोरन जिसके घर मौलवी रह रहा था के घर पहुंच कर उक्त मौलवी की शिकायत करने लगे ।इतने में बहोरन, उसका लड़का मुन्नू एवं बहोरन की दो बहुएं आक्रोशित होकर लाठी डंडे से लड़की के बड़े पिता महेश वर्मा पर अचानक हमला कर दिया और बुरी तरह से मारने पीटने लगे, जिससे महेश वर्मा के सर में गंभीर चोट लगी है ।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए सभी आरोपियों को थाने पर उठा लाई ।मामला संप्रदाय विशेष से जुडा होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि लड़की के बड़े पिता महेश वर्मा की तहरीर पर मौलवी गुलाम नबी, बहोरन, मुन्नू एवं बहोरन की दोनों बहुओं पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!