संवाददाता इरफान

महाराजगंज न्यूज़ :- भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बलुआ के ग्राम प्रधान जुबैर के अध्यक्षता में छठ पूजा के पावन पर्व पर साफ सफाई का कार्य सकुशल सम्पन्न हुआएक बड़ा पर्व है दिवाली के 6 दिनों बाद छठ पूजा की शुरुआत होती है इस साल छठ पूजा 5 नवंबर से नहाय खाय के साथ शुरू हुयी है इसके बाद छठ पर्व चार दिनों तक चलते हुए खरना, संध्या अर्ध्य, प्रातः कालीन अर्ध्य के साथ 8 नवंबर को समाप्त हो जाएगाछठ पूजा की शुरुआत कई पौराणिक कहानियों में मिलता है पौराणिक कहानियों के अनुसार त्रेता युग में माता सीता और द्वापर युग में द्रोपती ने छठ पूजा का व्रत रखकर सूर्य देव को अर्ध्य दिया था तभी से इस पावन पर्व को बहुत ही आस्था के साथ मनाया जाता है