आनन्द कुमार मिश्र/संवाददाता परतावल
महराजगंज:- नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 15 में स्थित इफको केंद्र, परतावल पुरैना मार्ग पर गुरुवार को हजारों किसान भोर से ही लाईन लगाकर डीएपी खाद के लिए आस लगाए खड़े हैं, लेकिन किसानों के चेहरे पर खाद के प्रति निराशा झलकती हुई दिखाई दे रही हैं | किसानों की भारी भीड़ को लगातार परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उपनिरीक्षक अंकित चौरसिया, कास्टेबल प्रमोद यादव, विकास कुमार द्वारा लगातार भीड़ पर नियंत्रण किया जा रहा है |इफको इंचार्ज सौरभ सिंह ने बताया कि मात्र 400 बोरी डीएपी उपलब्ध हो पाई है जिसे सभी किसानों के साथ बिना भेद भाव के डीएपी खाद वितरण किया जा रहा है एक व्यक्ति को दो बोरी डीएपी के साथ एक फाइल नैनों यूरिया वितरित किया जा रहा है |
