रिपोर्ट पुनीत कुमार पांडेय ।।
पुलिस अधिक्षक महाराजगंज के निर्देश अनुसार घुघली थाना क्षेत्र मे बैंक ए टी एम इत्यादि परिसर मे चेकिंग
महारागंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र मे पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में थाना घुघली पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र के बैंक शाखाओं/ATM आदि को चेक किया गया तथा बैंक/एटीएम परिसर में संदिग्ध ब्यक्तियो वाहनों एवं सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी उपकरणों पर इत्यादि की संघन चेकिंग की गयी