
रिपोर्ट- न्यूज़ डेस्क
आपको बताते हुए चले कि महराजगंज जिले का निचलौल ब्लॉक में तैनात सफाईकर्मी BDO साहिबा का किचन संभालने में लगा है कौन उस सफाई कर्मी की जगह सफाई काम कर रहा कैसे काम किये बिना ही बन जा रहा उस ग्रांट गाँव से पैरोल जबकि BDO साहिबा खुद एक गृहिणी है फिर क्यो नही संभाल पा रही अपना किचन जब किचन नही संभाल पा रही तो क्या ब्लॉक संभाल पाएंगी क्या अपनी कुर्सी सफाईकर्मी के भरोसे छोड़ सकती है BDO साहिबा???? ये यह कहां का शासन आदेश है की BDO का किचन अब सफाईकर्मी संभालने का काम करेंगे अगर कोई सरकार की तरफ से आदेश जारी हो तो न्यूज़ डेस्क को साझा करने की कृपा करें ।।
सवाल
जब BDO साहिबा खुद गृहिणी है तो क्यो किचन अपना खुद संभालना या प्राइवेट कुक नही रखती क्यो सफाईकर्मी से किचन संभालने का काम करवा रही है BDO साहिबा ??????????
आखिर क्यों मैडम सफाईकर्मी से खाना बनवाने का काम कर रही है क्यो नही रखती प्राइवेट कुक ऐसा लगता है कि कुक रखने में 12 से 15 हजार जेब से ही देना पड़े इसलिए सफाईकर्मी से बनवा दे रही है खाना बड़े अधिकारी होने का कोई नहीं दे पा रहा है जबाब इसलिए चल जा रहा सेटिंग से काम कौन कर रहा उस गाँव की सफाई ????????????????????