
रिपोर्ट – न्यूज़ डेस्क
आपको बताते चलें कि यातायात माह चेकिंग के दौरान निचलौल पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए निचलौल कस्बे में पैदल गस्त और वाहन चेकिंग अभियान चलाया। और पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए वाहनों की तलाशी की हेलमेट, लाइसेंस, इत्यादि चीजो का जांच किया । इस दौरान पुलिस ने लोगों से बातचीत की और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।
वाहन की तलाशी में थाना अध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार क्षेत्र में यातायात माह के दौरान चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और बॉर्डर की चौकियों पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विधिक कार्यवाही व चालान किए जा रहे हैं ।।