
आनन्द कुमार मिश्र संवाददाता
पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल बाजार में क्षेत्र वासियों के निःशुल्क चिकित्सा के लिए पूर्वांचल के प्रतिष्ठित न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुमित कुमार की अगुवाई में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें क्षेत्र वासियों के न्यूरो से संबंधित समस्याओं का इलाज किया गया । चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा उनका उत्कृष्ट इलाज करना है । निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।विद्यालय की संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा सुविधाओं को भी प्रदान करना है, जिससे कि क्षेत्र के लोगों को शिक्षित और स्वस्थ बनाए जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव, दीपंकर पाण्डेय, डा अंशुमान त्रिपाठी, सौरभ पाठक, परमेन्द्र वर्मा, रवि प्रकाश द्विवेदी, आलोक उपाध्याय तथा महेंद्र यादव उपस्थित रहे । चिकित्सा शिविर के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने निःशुल्क चिकित्सा का लाभ उठाया।