
आनन्द कुमार मिश्र /संवाददाता
विकास खण्ड परतावल के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमौली में कुश्ती “दंगल” प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया । पहलवान जितेन्द्र ने मंजीत को आसमान दिखाकर खूब तालियां बटोरने के साथ ही ईनाम अपने नाम कर लिया। सोहास के पहलवान गुड्डू ने दिल्ली के पहलवान राहुल को और मेहदावल के शिवानंद ने पक्कीबाग गोरखपुर के विजय को पटखनी देकर तालियां बटोरी ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, मुख्य अतिथि युवा नेता दीपक सिंह उपस्थित रहे और कुश्ती प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया ।कार्यक्रम के दौरान गणेश शंकर पाण्डेय ने कहा कि खेलों को मित्रवत व्यवहार के साथ खेलना चाहिए, इससे ना केवल मन मस्तिक का विकास होता है बल्कि खिलाड़ियों का सामाजिक विकास होता है । युवा नेता दीपक सिंह ने कहा कि गाँव स्तर से शुरू होकर खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकते है कुश्ती देश की प्राचीन परम्परा और पसंदीदा खेल हैं ।सपा नेता सन्तोष कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि कुश्ती से मानव शरीर का विकास होता है और इससे अनुशासन व सदभाव कायम होता हैं।ग्राम पंचायत धरमौली में विगत 65 वर्षों से लगातार ऐतिहासिक मेला व दंगल प्रतियोगिता का वृहद आयोजन किया जाता है । इस दौरान मौजूद रहे वरिष्ठ सपा नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी, काशीनाथ सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधी सतीश मद्धेशिया, गोरखनाथ यादव, मो० फैज, बलराम गुप्ता, महाजन कश्यप, विशेष रूप से उपस्थित रहे।मुख्य आयोजक प्रधान प्रतिनिधि मनोज गुप्ता, व्यवस्थापक सपा जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न कन्नौजिया, ब्रह्मा यादव, शंभू गुप्ता, सुनिल तिवारी, ओसीयर यादव आदि ने सफल आयोजन सम्पन्न होने पर चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव, विनय कुमार, लोकेश चौहान और उपस्थित सभी जनता जनार्दन का अभिवादन किया।