सॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखो का नुकसान |
आनन्द कुमार मिश्र
संवाददाता परतावल
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 12 परतावल-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बॉम्बे बैट्री सर्विस दुकान में लगी आग समान जलकर ख़ाक । मकान के दूसरे मंजिल पर रात लगभग दो बजे के करीब आचनक बिजली से हुआ सार्ट सर्किट जिससे भीषण आग लग गई, इस घटना में आग से लाखो का नुकसान हुआ है । स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड के कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया । बॉम्बे बैट्री सर्विस के ऑनर मोहम्मद आयाज का कहना है कि हम रोज की तरह सोमवार शाम को दुकान बन्द कर अपने निजी मकान गोरखपुर के लिए चले गए, देर रात हमे सूचना मिली की आपके दुकान में आग लग गई है । हमें जैसे ही सूचना मिला की मेरे पैरो तले जमीन ही खिसक गई और तुरंत गोरखपुर से परतावल आए तो देखा कि हमारा सारा सामान बुरी तरह से जल चुका है । लगभग दो लाख से अधिक का क्षति हुआ है दुकान समेत घर का सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया इस घटना से मुझे बहुत आहत कर दिया है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाया गया, तब जाकर आग पर काबू मिला ।
इस दौरान मौजूद रहे
परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव, अंकित चौरसिया, कास्टेबल वासुदेव यादव, विकास कुमार, संदीप यादव आदि उपस्थित रहे ।