पंचायत इंटर कॉलेज छात्राएं, प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लेंगी भाग |
आनन्द कुमार मिश्र
संवाददाता परतावल
माध्यमिक विद्यालयों के लिए आयोजित 68वीं प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंडर-17 तथा अंडर-19 बालिका वर्ग में महराजगंज जनपद से 10 छत्राओ का प्रदेशीय क्रिकेट में प्रतिभाग करने के लिए चयन हुआ है । इसमें पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल बाजार की कुल चार छात्राएं चयनित हुई है । विगत दिनों पावा नगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिलनगर, कुशीनगर में संपन्न मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंडल स्तरीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया था । विद्यालय में आयोजित एक समारोह में प्रदेश के लिए खेलने वाली छात्राएं श्रेया सोनी, शालू सिंह, अविका सिंह तथा सविता पटेल को सम्मानित कर उन्हें किट प्रदान किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है और मुझे पूरा विश्वास है कि चयनित छात्राएं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे । विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मैनपुरी जनपद में आयोजित है जिसमें प्रतिभाग करने के लिए मंडलीय टीम के साथ विद्यालय की छात्राएं 15 नवंबर को जाएंगी। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 15 से 19 नवंबर के मध्य आयोजित है।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी अमन शांडिल्य, अजीत श्रीवास्तव, डा० अंशुमान त्रिपाठी, विनोद कुमार सिंह, आनंद सोनी, दीपांकर पाण्डेय, रवि प्रकाश द्विवेदी, खेल अध्यापक नबीआलम अंसारी, अजय सैनी, आलोक उपाध्याय, महेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।