आनन्द कुमार मिश्र संवाददाता परतावल
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 09 पण्डित दिन दयाल उपाध्याय नगर (नगरौली) निवासी विजय कुमार उम्र लगभग 45 का एक अज्ञात वाहन ठोकर मार दीया। घायल व्यक्तियों को नगर पंचायत परतावल के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर समाजसेवी राजन वर्मा ने घायलों के परिजनों को सूचना दी और दुर्घटना में घायलों की मदद करते हुए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया। जहां पर दोनों घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार कर हालत गम्भीर देखते हुए मौजूद डॉक्टर ने एक घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल महराजगंज, दूसरे को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने समाजसेवी राजन वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
