रिपोर्ट पुनीत पाण्डेय
भिटौली महराजगंज
सदर तहसील क्षेत्र के मटिहनिया में प्रसव केंद्र विगत एक वर्ष से प्राय बंद रहने के कारण मटिहनिया तथा आसपास गांव के लोग अक्सर परेशान दिखाई देते हैं। एक वर्ष पहले इस प्रसव केंद्र की व्यवस्था कुछ हद तक ठीक थी ।लेकिन वर्तमान में कार्यरत एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण यह प्रसव केंद्र प्राय बंद रहता है। यहां जब भी किसी गर्भवती महिला को प्रसव के लिए लाया जाता है तो प्राय ए एन एम एवं स्वास्थ्य कर्मी नदारत रहते हैं। गांव के सुचित कुमार ने बताया कि बीते कुछ समय पहले मैंने अपनी भाभी को यहां प्रसव के लिए लाया था लेकिन यहां पर न तो ए एन एम मिली और न ही कोई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मिला ।मुझे विवश होकर महाराजगंज प्राइवेट अस्पताल ले जाना पड़ा। ग्राम प्रधान अक्षयवर प्रसाद, सत्यनारायण यादव, भीम गिरी, शैलेश गुप्ता, मकसूदन, राजन एवं दयानंद ने बताया कि बीते एक वर्ष से यह स्वास्थ्य केंद्र प्रायः बंद रहता है ।केवल टीकाकरण के दिन यहां कार्यरत एएनएम पुष्पा देवी दिखाई देती है। बाकी दिनों में वह अक्सर गायब रहती हैं। जिसके कारण मटिहनिया तथा आसपास के गांव की महिलाओं को प्रसव के लिए दूसरे जगह का रास्ता अख्तियार करना पड़ता है। उक्त ग्रामीणों ने शीघ्र ही स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को प्रशासन से सुदृढ़ करने की मांग की।