संवाददाता :- इरफ़ान……
महराजगन्ज न्यूज़:- श्याम देउरवा थाना क्षेत्र के कतरारी चौकी के समीप मंगलवार की सुबह कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा की बस के चपेट में आने से मौत हो गई | स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को सी एच सी भटहट में भर्ती कराया गया, जहां छात्रा की हालत गंभीर देखकर बी आर डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया गोरखपुर जाते समय छात्रा की रास्ते में ही मौत हो गई श्याम देउरवा थाना क्षेत्र के महुअवा मुहुई के निवासी रामकृपाल यादव की बेटी मनीषा यादव उम्र 18 वर्ष मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे गुलहरिया थाना क्षेत्र के भटहट में कोचिंग पढ़ने जा रही थी इस बीच कतरी चौकी समीप महाराजगंज से गोरखपुर के तरफ जाती हुई तेज रफ्तार की बस के चपेट में आने से छात्रा घायल हो गई इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई |
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषॆक कुमार सिंह ने बताया की बस को कब्जे मे ले लिया गया है | और विधिक कार्यवाही की जा रही है |