संवाददाता पुनीत कुमार पाण्डेय
भिटौली महराजगंज
घुघली थाना क्षेत्र के बल्लो खास में तीन दिन पहले ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करने में अभी तक पुलिस नाकाम रही। सूचना के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ही बल्लो खास में 15 16 नवंबर की रात में गांव के ही कृष्ण मोहन वर्मा के ज्वेलरी की दुकान में चोरों ने स्वर्ण एवं चांदी के आभूषण सहित तीस हजार रूपए नगदी की चोरी कर ली थी। जिसमें दुकानदार का लगभग लाखों रुपए का नुकसान हो गया। घटना के बाद थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुहाना भी किया एवं चोरी का खुलासा करने के लिए दो टीम गठित कर दी ।लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक चोरी का खुलासा करने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम रही है ।थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने बताया कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए दो टीम लगाई गई है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।