आनन्द कुमार मिश्र
संवाददाता परतावल
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत श्यामदेउरवा मेन चौराहे पर देर रात गोरखपुर से महराजगंज की तरफ जा रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को ठोकर मारते हुए एक दुकान में घुसने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोट आयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार युवक को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भिजवाया। कार की चपेट से दो दुकानदारो का हजारों रूपए का सामान नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक व कार सवार युवक को इलाज के लिए भेज दिया। पुलिस ने डिवाइडर पर चढ़ी कार को किनारे लगवा दी।घटना रात्रि एक बजे के आस-पास की बताईं जा रही है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।