ढेशो ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर DM कार्यालय पहुंचा ग्रामीण

संवाददाता राहुल मिश्रा

निचलौल विकासखंड के ग्राम पंचायत ढेशो मे हुए भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर एक ग्रामीण आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा है और शिकायती पत्र सौंप कर जांच की मांग की है निचलौल विकासखंड के ग्राम पंचायत ढेंशो निवासी मंजेश गौड़ पुत्र जोगिन्दर गौड़ ने ग्राम पंचायत-ढेशो में वर्ष 2012 के तत्कालीन ग्राम प्रधान फकरुद्दीन द्वारा शौचालय मद में 464 अदद् शौचालय का शासन से प्राप्त धन ग्राम निधि 6th A/C ढँसो में दिनांक 24.12.2012 को रू0 21,43,600/- तथा दिनांक 31.12.2012 को रू0 27,000/- एवं मनरेगा से 464 व्यक्तिगत शौचालय X रू० 4500/- की दर से रू0 20,88,000/- कुल योग रू0 42,58,600/- जो डॉ० राम मनोहर लोहिया समग्र विकास योजना के अन्तर्गत थे। उक्त योजनान्तर्गत बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है, जिसके कारण प्रार्थी निम्न बिन्दुओं की जाँच कराना चाहता है :-1. उक्त योजनान्तर्गत जो व्यक्ति ग्राम पंचायत ढेंसों का निवासी नहीं रहा, उसको उक्त योजना का लाभ कैसे और क्यों दिया गया ? सूची संलग्न है।2. उक्त योजनान्तर्गत सरकारी कर्मचारी एवं 5 एकड़ से अधिक की भूमि, ट्रैक्टर-ट्राली, चार पहिया वाहन वाले अपात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ कैसे दिया गया ? सूची संलग्न है।3. उक्त योजनान्तर्गत कुछ ऐसे व्यक्तियों का नाम सूची में दर्ज कर शौचालय का रूपया तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए मनमाने ढंग से अपने मनचाहे फर्म को पैसा भेजवा दिए, जिनका टेण्डर भी नहीं हुआ, बैंक स्टेटमेण्ट से साफ स्पष्ट है। सूची संलग्न है।4. उक्त योजनान्तर्गत रू0 46,00/- प्रति व्यक्ति के नाम से चेक दिया जाना था, जो लाभार्थी के खाते में जमा होता था, जबकि किसी भी 464 शौचालय के लाभार्थी को चेक नहीं दिया गया, जो नियम विरूद्ध है।5. उक्त योजनान्तर्गत रू0 45,00/- प्रति शौचालय की दर से मनरेगा से मजदूरी का प्रावधान था जो किसी भी व्यक्ति को नहीं दिया गया, जो कुल लाभार्थी 464 X रू० 4500/- योग 20,88,000/- होता है। यदि यह पैसा लाभार्थी को नहीं दिया गया तोयह पैसा कहां गया और इसका जिम्मेदार कौन है ? उक्त योजनान्तर्गत 464 व्यक्तिगत शौचालय लाभार्थियों का पत्रावली व स्थलीय सत्यापन अति आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!