रिपोर्ट न्यूज़ डेस्क
भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिक लड़की प्रेम प्रसंग में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। सूचना के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिक युवती बीते दो वर्ष से गांव के ही एक युवक से फोन से बात करती थी। बातचीत करते-करते उन दोनों में प्रेम परवान चढ़ता गया। प्रेमी इस समय हैदराबाद में काम करता है। एक योजना के अनुसार उक्त प्रेमी ने लड़की को अपने पास बुलाने का प्रयास कर रहा था ।इसमें प्रेमि का गांव का ही एक साथी लड़की को भगाने में पूरा सहयोग कर रहा था। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो स्थानीय थाने पर घटना की सूचना देते हुए परिजन युवती एवं प्रेमी के साथी को पीछा करते हुए खलीलाबाद में पकड़ लिए । घटना में शामिल लड़की, प्रेमी का सहयोगी एवं प्रेमी के परिजनों को स्थानीय पुलिस ने थाने पर पकड़ कर ले आई। युवती प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। गांव के जब संभ्रांत लोगों ने लड़की का प्रेमी से शादी करने की बात कही तो प्रेमी ने शादी से साफ इनकार कर दिया और अपना मोबाइल बंद कर दिया। जब लड़की युवक से शादी करने में असफल रही तो वह अपने घर पर ही सोमवार को सुबह में कोई विशाख पदार्थ खा लिया जिसके कारण लड़की की स्थिति काफी गंभीर बनती जा रही थी। लड़की के परिजनों ने इलाज के लिए महाराजगंज जिला चिकित्सालय लड़की को ले गए लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया। पुलिस ने मामले मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की के परिजनों के तहरीर के अनुसार लड़की के प्रेमी सहित चार लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि लड़की के पिता के तहरीर के अनुसार उक्त लड़की के प्रेमी सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।