अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारी और दुकानदार में धक्का मुक्की।

आनन्द कुमार मिश्र
संवाददाता परतावल

श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत परतावल में सड़क पटरी पर कब्जा रूपी अतिक्रमण को नगर कर्मचारियों द्वारा हटाया जा रहा था कि कर्मचारी और दुकानदार आपस में भिड़े परतावल- पनियरा मुख्य मार्ग के पटरी पर दुकानदारों के द्वारा कब्जा कर अतिक्रमण के कारण राहगीरों के आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। सड़क के किनारे पटरी पर दुकानदारों के द्वारा अवैध कब्जा कर अतिक्रमण को बढ़ावा देने के साथ ही राहगीरों की दुश्वारियां बढ़ रही हैं। सड़क किनारे पटरी पर किसी की दुकान तो किसी का जनरेटर लगा हुआ था। अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार दो दिन नगर क्षेत्र में लाउडस्पीकर द्वारा सबको सूचित किया गया उसके उपरान्त सड़क पटरी से अतिक्रमण जैसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कल दिनांक 25-11-2024 दिन सोमवार को नगर पंचायत परतावल के कर्मचारी गए थे। अतिक्रमण हटाने के क्रम में नार्मल पांच सौ रुपए तक का जुर्माना लगाकर रसीद और भारी अतिक्रमण पर एक हज़ार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा रहा था, जिस क्रम में पनियरा मार्ग पर स्थित दुकानदारो ने गोल बन्द करके सरकारी कार्यों में बाधा डालते हुए नगर कार्यालय के लिपिक के साथ धक्का मुक्की के साथ साथ गाली गलौच करने लगे। नगर कार्यालय के लिपिक मुहम्मद निसार खां ने बताया कि मेरे साथ अभद्रता करने वालों में शमसाद आलम पुत्र सलीम खां, जमीरुल्लाह खान ग्राम जद्दू पिपरा और बिहारी कपड़ा वाले आदि लोग गोलबंद हो गए। अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने बताया कि नगर के किसी भी कर्मचारी के साथ ड्यूटी टाइम में बदतमीजी बर्दास्त नही किया जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में तहरीर प्राप्त हुई है मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!