आनन्द कुमार मिश्र
परतावल संवाददाता
विकास खंड परतावल के ग्राम पंचायत पिपरालाला में स्थित ए०पी०एम० एकेडमी में सहजयोग-आज का महायोग म्यूजिक ऑफ जॉय, आस्ट्रेलिया द्वारा संगीत के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार कराया गया। अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर सहजयोग- आज का महायोग थीम पर आज एपीएम एकेडमी पिपरालाला में म्यूजिक ऑफ जॉय आस्ट्रेलिया टीम द्वारा बच्चों को संगीत के माध्यम से योग कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने आए हुए अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राएं एवं अभिभावक सभी ऑस्ट्रेलियाई संगीत और शांतिमय योग से खूब प्रफुल्लित और आनंदित हुए।
म्यूजिक ऑफ जॉय टीम के लिए दर्शकों ने खूब तालियों की गड़ गड़ाहट बटोरी।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित गोरखपुर महापौर डॉक्टर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, प्रबन्धक रूपेश कुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल अविनाश प्रकाश श्रीवास्तव एवं विद्यालय परिवार की समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।