ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल गेम के लिए चयनित हुआ परतावल का लाल।

आनन्द कुमार मिश्र
संवाददाता परतावल

आज नगर पंचायत परतावल वार्ड नम्बर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर में स्थित विधायक पर पहुंच कुश्ती में चयनित खिलाड़ी नितेश यादव ने
भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह से आशिर्वाद प्राप्त किया। और निर्भय सिंह ने मेधावी पहलवान नितेश यादव को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य एवं विजयश्री का आशीर्वाद दिया। निर्भय सिंह ने कहा कि, जो देश का नाम रौशन करे उसका सम्मान भी होना ही चाहिए। कल दिनांक 29-11-2024 को महाराजगंज में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 2024-25 के तत्वाधान में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल गेम ट्रायल में विकास खंड परतावल के ग्राम सभा बैरिया के निवासी नितेश यादव का महाराजगंज जनपद से सत्तानवें किलो ग्राम के वजन के वर्ग में चयन हुआ है। पहलवान नितेश यादव नैशनल गेम में सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के तरफ से खेलेंगे। नितेश का कुश्ती में शुरू से ही रुचि रहा है, पहले भी यह जिला स्तरीय में लगभग पन्द्रह बार और सांसद खेल स्पर्धा में छियासी किलो ग्राम में लगातार तीन बार खेले है, और विजई हुए हैं।
स्टेट स्तर पर तीन बार प्रतिभाग किए, अब ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल गेम के लिए चयनित होकर महराजगंज व विकास खंड परतावल क्षेत्र रौशन किया। नितेश यादव के पिता धनेश यादव अपने जीविका पार्जन के लिए विदेश में काम करते हैं। नितेश यादव का प्रशिक्षण व अभ्यास स्व० श्री छत्रधारी यादव अखाड़ा हरपुर में होती है। जहां राष्ट्रीय पहलवान व खेलो इंडिया सेंटर महराजगंज के कोच धर्मेंद्र यादव के सानिध्य में होती है। नितेश ने अपने चयन होने का श्रेय अपने गुरु राष्ट्रीय पहलवान धर्मेंद्र यादव को दिया।

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष बलराम गुप्ता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सलाउद्दीन खान, गोविंद यादव, बलराम उपाध्याय, उमर आलम, महाजन कश्यप, रवि गुप्ता, सुनिल पाण्डेय, मनोहर मद्धेशिया, तेज़ प्रताप मोदनवाल, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के लोगों ने भी बधाई दीया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!