मानव सेवा ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है : ज्ञानेंद्र सिंह।
आनन्द कुमार मिश्र
संवाददाता परतावल
आज नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 15 में स्थित श्रीमती पानमती देवी कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में गोरखपुर का रचित सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क जन कल्याण शिविर में भव्य समारोह का उद्घाटन पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर कैम्प में परतावल क्षेत्र व आस पास के लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।
इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहे चेयरमैन प्रतिनिधी सतीश कुमार मद्धेशिया, अंगद गुप्ता, अजय द्विवेदी उर्फ़ नंदू दुबे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जय गोविंद सिंह, पूर्व प्रधान कमालुद्दीन खान, विनय मद्धेशिया, मोहम्मद शल्ले इद्रीशी, डॉ० अनिल राय, डॉ० रवि राय सहित अन्य रहें।