
आनन्द कुमार मिश्र
संवाददाता परतावल
आज नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर में स्थित पनियरा विधायक आवास पर पहुंच कर युवा मोर्चा परतावल मण्डल अध्यक्ष मनोहर मद्धेशिया ने केक कटवाकर मनाया बड़े ही हर्षौल्लास के साथ धूम धाम से पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह का जन्मदिन। आज सुबह से ही कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का जन्मदिन पर बधाई देने के लिए ताता लगा हुआ है।
इस अवसर पर मौजूद रहे मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधी मिथलेश कुमार “मंटू” युवा नेता राजन मद्धेशिया, बलराम उपाध्याय, जिम ट्रेनर संतोष चौधरी, सुनिल यादव, गोलू मद्धेशिया, पहलवान बृजेश सिंह, गोपाल चौधरी, शिवा एवं तमाम शुभचिंतक मौजूद रहे।