संवाददाता पुनीत पाण्डेय
भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर बाजार में बीती रात कुछ उपद्रवियों ने दरवाजे पर खड़ी बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। बाइक धू धू कर जलने लगी। पड़ोस की एक महिला अपने घर के अंदर से आग़ की लो जब देखी वह शोर मचाना शुरू कर दी ।जब तक लोग जाग कर जलती बाईक पर काबू पाते बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। सूचना के अनुसार राजेश जायसवाल अपनी बहन की गाड़ी अपने जरूरी काम से घर लाए थे। अपना जरूरी काम निपटाकर वह रात को घर में सोने चले गए बाइक दरवाजे पर खड़ी थी कुछ महिलाएं घर की लगभग दो बजे तक मिष्ठान बनाने में लगी हुई थी। ऐसी आशंका जताई जा रही थी है की दो बजे के बाद ही की घटना है। इससे पहले एक माह पूर्व धर्मपुर बाजार में ही जितेंद्र मद्धेशिया की दरवाजे पर खड़ी बाइक को उपद्रवियों ने आधी रात को पेट्रोल छीड़कर आग लगा दिया था जिससे बाइक का अधिकांश हिस्सा जल गया था थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
