संवाददाता राहुल मिश्रा
निचलौल:-स्थानीय क्षेत्र के गड़ौरा चीनी मिल दिसंबर के प्रथम सप्ताह में चलने की उम्मीद थी। जबकि अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल पाया है। जिसके कारण भाठ क्षेत्र के गन्ना किसान मजबूर होकर अपना गन्ना नेपाल भेज रहे हैं। वहीं खुली सीमा से नेपाल जा रहे गन्ने को रोकने में सुरक्षा एजेंसियां विफल हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गड़ौरा शुगर मिल प्रबंधन ने मिल चलने की सूचना दी थी। जिसके बाद किसान मिल को गन्ना देने के लिएरुके हुए थे। अब नवंबर माह बीतने के बाद भी कोई आधिकारिकसूचना नहीं मिलने के बाद किसान बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली से शीतलापुर, झूलनीपुर औरकनमिसवा के रास्ते गन्ना प्रतिदिन नेपाल भेज रहे है। भारतीय क्षेत्र में गन्ना का रेट 370 रुपए प्रति कुंतल होने के बाद भी किसान मजबूरी में नेपाल ले जाकर 240 से 250 रुपए में बेच रहे हैं। किसान छोटो लाल, वासुदेव, जीतई, शंभू भृगु यादव जय नाराय भारती ने बताया कि अभी तक भारत क्षेत्र में शुगर फैक्ट्री का कांटा नहीं लगा है। गेहूं बोने का समय बीत रहा है। जिसकी वजह से भारत क्षेत्र के किसान अपना गन्ना कम कीमत पर पर नेपाल भेज कर बेच
