
महराजगंज:- बुधवार को विद्युत उपकेंद्र घुघली में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए जेई धर्मेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को योजना के लाभ और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को उनके पुराने बकाए बिलों को एकमुश्त समाधान के माध्यम से निपटाने का मौका देना है। रैली के उपरांत इस दौरान अधीक्षण अभियंता वाईo पीo सिंह द्वारा जन सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया इस दौरान संविदा कर्मचारी संजय संतोष व्यास जवाहर आदि मौजूद रहे