
महराजगंज:- घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी बृजेश ने घुघली थाने पहुंच कर अपने दुकान में चोरी की घटना की तहरीर दी है दिए गए तहरीर में बताया है कि पुरैना खंडी चौरहा के परतावल मार्ग पर मेरी पान की दुकान है मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया था सुबह जब आज दुकान खोलने आया तो ताला टूटा हुआ था इसके बाद डायल 112 को सूचना दी इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है