खेत जोत कर घर लौट रहा ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा

भिटौली(महराजगंज):-भिटौली थाना क्षेत्र के बिशूनपुरा निवासी गोमती वर्मा कल दोपहर 2:00 बजे लक्ष्मीपुर देऊरवा में खेत जोतकर ट्रैक्टर चलाते हुए अपने घर जा रहे थे की इसी बीच किसी का फोन आ गया और वह अपने जेब से मोबाइल निकलने लगे जिसके कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गए । राहगिरो ने जब शोर मचाया तो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने किसी तरह से गोमती को बाहर निकाला । चालक को घायल अवस्था में महाराजगंज सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया ।प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक लक्ष्मीपुर देउरवा और बिशनपुरा का रास्ता काफी खराब है ।जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!