स्काउट गाइड प्रशिक्षण में प्रतिज्ञा एवं नियम के विषय में दी गई जानकारी

भिटौली (महराजगंज):-भिटौली क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज गंगराई में आज भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को प्रतिज्ञा, नियम, रस्सी गांठ एवं अन्य विविध गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षकों ने जानकारी दी। प्रशिक्षक रोहन यादव एवं देवेंद्र भारती ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें आम जनमानस का सहयोग एवं सहायता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गैरुल निशा पीजी कॉलेज की प्रवक्ता साधना पटेल ने स्काउट गाइड का ध्वज आरोहण कर किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में साधना पटेल ने कहा कि स्काउट गाइड हमें जीवन जीने की कला को सीखाता है। स्काउट गाइड विद्यार्थियों में संस्कार, सहनशीलता, सहयोग एवं सहायता करने की प्रेरणा देता है। इससे विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति भी जागरूकता आती है। प्रधानाचार्य मोहम्मद तक्सीम ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्काउट गाइड की महत्ता पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!