
अनुराग जायसवाल /तहसील प्रभारी सदर
महराजगंज:-विद्युत् उपकेंद्र घुघली अंतर्गत गुरुवार को एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने के एसडीओ अरविन्द सिंह और जेई धर्मेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में रैली निकाली गई।रैली की शुरुआत विद्युत् उपकेंद्र घुघली से हुई जो हनुमानगणी, सुभाष चौक होते हुए ढोढ़ीला चौरहा होते हुए विद्युत् उपकेंद्र पर आकर समाप्त हुई । इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को योजना के लाभ और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को उनके पुराने बकाए बिलों को एकमुश्त समाधान के माध्यम से निपटाने का मौका देना है।एसडीओ अरविन्द सिंह ने बताया कि यह योजना उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत प्रदान करने के साथ ही बिजली विभाग की बकाया राशि को वसूलने में सहायक होगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। जेई धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाना और उन्हें प्रोत्साहित करना है कि वे जल्द से जल्द अपने लंबित बिलों का निपटारा करें।जगह-जगह पर्चे बांटे गए और लाउडस्पीकर के माध्यम से योजना की जानकारी दी गई। इस दौरान जनता ने भी इस पहल की सराहना की और योजना का लाभ उठाने का भरोसा दिया।इस दौरान टीजी 2 राशिद खान,एसO एसO ओO सुनील यादव,संविदा कर्मचारी व्यासमुनि यादव, संतोष राय, जवाहर यादव, धुरुप, संजय, सतेंद्र तिवारी,रोहित, आदि लोग मौजूद रहे।